News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी ने किया गुजरात और दीव में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, NCP ने लगाया भेदभाव का आरोप


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और दीव में CycloneTauktae से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पीएम मोदी पर भेदभाव का आरोप लगाया है. NCP नेता ने कहा ” NCP नेता नवाब मलिक ने आज बताया कि तूफान की वजह से कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दीव में नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के 5 ज़िलों में बड़ी तबाही हुई. प्रधानमंत्री आज दीव और गुजरात का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सवाल है कि महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण क्यों नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव है?”

आज IMD वैज्ञानिकों ने बताया कि चक्रवात आज उदयपुर के पास है. कमजोर हो गया है. राजस्थान हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी. हवा ज्यादा नहीं रहेगी. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश होगी. दिल्ली में कम बारिश होगी.

ANI के अनुसार IMD वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाडी में एक और तक्रवाती तूफान बन रहा है. 22 को लो प्रेशर और 23 को डिप्रेशन शुरू होगा. यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा. इसका नाम ‘यास’ है. 26 मई की शाम से ओडिशा पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो जाएगी.”

MET, अहमदाबाद ने बताया कि राजस्थान पार करके उत्तर प्रदेश होकर चला जाएगा. गुजरात में स्थिति सामान्य है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अहमदाबाद में बादल रहेंगे, कहीं कहीं बारिश हो सकती है. चक्रवात से मानसून पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. भारतीय नौसेना ने चक्रवात टोकते के बाद एक खोज और बचाव अभियान के दौरान अरेबियन सी से 14 शव निकाले हैं. हालांकि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वे किस जहाज से थे.