Latest News करियर नयी दिल्ली

NEET UG Exam 2021: नीट यूजी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड


  • NEET UG Exam 2021: देश भर के मेडिकल के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कम एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (National Entrance cum Eligibility Test, NEET UG) 2021 का आयोजन 12 सितंबर 2021 को होना है। परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ गाइडलाइन भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। इसके साथ-साथ ही अन्य जरूरी दिशा-निर्देश जारी जारी किए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे एग्जाम सेंटर जाने से पहले इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

NEET यूजी ड्रेस कोड के अनुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को आधी बांह वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति होगी।

उम्मीदवारों को परीक्षा में खुले पैर की सैंडल या चप्पल पहनना चाहिए। कम हील वाली चप्पल और सैंडल पहन सकते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को बंद जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, भारी आभूषण या संदिग्ध सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवारों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक पारदर्शी बोतल (50 मिली) में, दस्ताने, पारदर्शी पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइज़र ले जाने की अनुमति होगी।