News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय वाराणसी

प्रधानमंत्री ने किया मिशन यूपी का शंखनाद


  • प्रदेश में अब कानून का राज, माफियाओं, आतंकियों पर कसा शिकंजा- मोदी
  • कोरोना की जांच में देश का नम्बर एक राज्य बना उत्तर प्रदेश
  • वाराणसी को मिला ‘रूद्राक्ष’ , मोदी ने अपने मित्र शिंजो आबे को किया याद, १५८३ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

    (कार्यालय प्रतिनिधि)

    वाराणसी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न संकट के बाद गुरुवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी में थे। हर बार की तरह उन्होने इस बार भी कुछ पूरी हो चुकी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कुछ का शिलान्यास किया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी ग्राउण्ड में बटन दबाकर उन्होने जापान के सहयोग से निर्मित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर सहित ७८ परियोजनाओं को काशीवासियों को समर्पित किया वहीं २०५ नयी परियोजनाओं की आधार शिला रखी। इसी के साथ उन्होने मिशन यूपी का शंखनाद कर दिया।

    प्रधानमंत्री ने कुल १५८३ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही पूर्वांचल के विकास का खाका भी खींचा। उन्होने भोजपुरी में अपना उदï्बोधन शुरु किया और बाद में हिन्दी में पूरी हो चुकी परियोजनाओंं तथा भावी परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि उनसे भविष्य में क्या लाभ होगा? इस दौरान उन्होने राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहाकि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है।

    माफिया राज खत्म हो चुका है और आतंकवादियों की नाक में नकेल डाली जा चुकी है। अब राज्य में बहन बेटियों की सुरक्षा की पूरी गारण्टी है।  उन्होने कहाकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां की आबादी कई बड़े देशो से भी अधिक है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना जैसी वैश्चिक महामारी पर जिस तरह से नियंत्रित की गयी ।

    उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। काशी जहां आज असाध्य रोगों के इलाज के साथ साथ पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेडिकल हब बन गयी है। वहीं उत्तर प्रदेश कोरोना की जांच वाला सबसे बड़ा राज्य बन गया है। उन्होने कहाकि राज्य में जिसतरह कोरोना की दूसरी बेब पर नियंत्रण पाया गया वह काबिले तारीफ है। यह १०० साल में दुनिया पर आयी सबसे बड़ी आफत है। उन्होने इस अवसर पर कोरोना योद्घाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि मैं जबभी आधी रात में यहां चिकित्सा व्यवस्था से जुडे लोगों कोफोन करता था तो वे हर समय मौके पर मौजूद मिलते थे। उन्होने कहाकि साफ सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो आधारभूत ढांचा यूपी में तैयार हो रहा है उससे भविष्य में कोरोना से लडऩे में काफी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि आज बीएचयू में सौ बेड की क्षमता और जिला अस्पताल में ५०बेड की क्षमतावाले दो प्रमुख स्वास्थ्य केन्द्र जुड़ गये है। बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का भी लोकार्पण किया गया है। यहां आंखों से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज होगा। पिछले सात वर्षो में  कााशी अपनी मौलिक पहचान बनाये रखते हुए विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। पूरे क्षेत्रमें चाहे वह नेशनल हाइवे का काम हो या फ्लाईओवर अथवा रेलवे ओवरब्रिज हो या तारों का जंजाल दूर करने के लिए पुरानी काशी में भूमिगत वायरिंग हो, पेयजल और सीवर समस्या का निदान हो अथवा पर्यटन को बढ़ाने के लिए विकास के कार्य हो। सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। क्षेत्रमें लगभग आठ हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।  मां गंगा की स्वच्छता और सुन्दरता हम सभी की आकांक्षा और प्रााथमिकता है इसके लिए सड़क हो, सीवेज ट्रीटमेट या घाटों का सुन्दरीकरण सभी पर काम चल रहा है। पंचक्रोशी मार्ग के चौड़ीकरण से जहांश्रद्घालुओं को सुविधा होगीवही मार्ग में पडऩे वाले गावों को लाभ मिलेगा। वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर जो सेतु बना है उसके खुलने से वाराणसी के अलावा प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर और बिहार जाने वालों को बहुत आसानी होगी। गोदौलिया में मल्टी लेबल दो पहिया वाहन पाकिँग बनने से कितनी किचकित कम होगी वह काशी के लोगों  को पता है। लहरतारा से चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे भी पार्किग से लेकर दूसरी सुविधाओं पर शीघ्र काम शुरू होगा। उन्होने कहाकि काशी के  ७०० से ज्यादा स्थानों पर एडवांस सर्विलांस कैमरे लगाने का काम तेजी से चल रहा है। जगह जगह बड़ी एलईडी स्क्रीन और घाटों पर लग रहे टेक्नालाजी से लैस सूचना बोर्ड यहां आने वाले लोगों की मदद करेगे। इसी तरह अबतक काशी में कलाकारों कीप्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कोई अन्तरराष्टï्रीय मंच नहीं था। अब रूद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर की स्थापना से यह कमी पूरी हो गयी है। रोरो सेवा क्रूज बोट का  संचालन शुरू हो गया जिससे काशी के पर्यटन क्षेत्र में काफी प्रगति होगी। नाविकों की सुविधा के लिए डीजल वाली नावों को सीएनजी में बदला जा रहा है। माडल स्कूल, आईटीआई और पालिटेक् िनक के साथसाथ सीपेट के सेन्टर फार स्क्रिलिंग एण्ड टेक्निकल सपोर्ट की  आधारशिला रखी गयी है। उससे पूर्वांचल के औद्योग विकास को गति मिलेगी। आज उत्तर प्रदेश मेक इन इण्डिया के तहत कारोबार के लिए पसंदीदा जगह बन गया है। इसका कारण राज्य सरकार का आधारभूत ढांचे पर फोकस है। यहां तेजीसे कई एक्सवे का निर्माण हो रहा है, जिससे प्रदेश का विकास और तेज होगा।