नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर तेज है, हर दिन संक्रमण का आंकड़ा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है इसी बीच लगातार सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाओं को रद्द करने और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा समेत अन्य विकल्पों पर विचार करने की मांग जारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई है जो कि जारी है। बताया जा रहा है कि इसमें परीक्षाओं को लेकर फैसला हो सकता है।
पीएम मोदी ने कहा, छात्र क्या हासिल कर सकते हैं यह आंतरिक शक्ति पर निर्भर करता है। यदि संस्थागत ताकत भी प्रदान की जाती है, तो वे जो चाहते हैं उसे पूरा कर सकते हैं। शिक्षकों को छात्रों के लिए 3 प्रश्नों का पता लगाना चाहिए, वे क्या करने में सक्षम हैं, वे अधिक समर्थन के साथ क्या हासिल कर सकते हैं और वे क्या करना चाहते हैं।
सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग
सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक बुधवार की दोपहर को होगी। इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और अन्य शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है।