Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी सोमवार को देने जा रहे तोहफा, सभी देशवासियों को होगा इसका लाभ


  • नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 सितंबर यानी कि सोमवार को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) की शुरुआत करेंगे. बता दें कि इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (PM-DHM) कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस बात की जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ’27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रव्यापी रोलआउट की घोषणा करेंगे. इसके तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जाएगी, जिसमें व्यक्ति के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे.’

2020 में लॉन्च हुआ पायलट प्रोजेक्ट

बता दें कि देश में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) का ऐलान किया था. इसके तहत 6 केंद्र शासित प्रदेशों में NDHM को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था.