नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देशभर में युवाओं को नौकरी के अधिक मौके दिए जाने के चलते पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की गई है जिसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 नवंबर तय की गई थी। लेकिन जो अभ्यर्थी तय तिथि में फॉर्म नहीं भर सके थे उनके लिए सरकार की ओर से एक और मौका प्रदान किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि को अब 15 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
आवेदन के लिए किन दस्तवेजों की होगी जरूरत
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आधार कार्ड के साथ उम्मीदवारों को शैक्षिक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी।
कैसे करें पंजीकरण
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड करनी होगी।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें, इस प्रकार से आपका इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगी।
योग्यता एवं मापदंड
इस योजना में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का फुलटाइम जॉब या एजुकेशन में शामिल नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।
इसके अतिरिक्त जिसकी पारिवारिक आय 8 लाख वार्षिक से अधिक है अथवा उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी कर रहा है या अभ्यर्थी ने आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे संस्थानों से पढ़ाई पूरी की है ऐसे लोग इसमें भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
इस योजना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। इस प्रकार से आपको मासिक 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। स्कीम से जुड़ी अधिक डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।