News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

PM Modi Interview: सपा के परिवारवाद पर पीएम मोदी ने खड़े किए सवाल,


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को इंटरव्यू (साक्षात्कार) दिया है।  एएनआइ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी पांच राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। अखिलेश यादव के बयान ‘उत्तर प्रदेश में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है’ इस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे।

PM Narendra Modi Interview LIVE Updates:

 परिवारवाद पर बोलेत हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। साथ ही कहा कि मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता है, ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जार्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या?

– पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है।

– पीएम मोदी ने कहा कि देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे। साथ ही कहा कि कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा।

– उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब लोग यूपी में सुरक्षा पर चर्चा करते हैं, तो वे पिछली सरकारों, माफिया राज, गुंडा राज के दौरान अपनी परेशानियों के बारे में सोचते हैं, जिस तरह से सरकार में बाहुबलियों की स्थिति और आश्रय था। यूपी ने इसे करीब से देखा, महिलाएं बाहर नहीं निकल सकती थीं।

– जवाहरलाल नेहरू को लेकर संसद में दिए बयान पर पीएम मोदी ने कहा मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है। मैंने बाताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है।

– उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है।

– चुनावों में हो रहे ध्रुवीकरण को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम टिकट वितरण के दौरान जाति के आधार पर वर्गीकरण शुरू करते हैं और चर्चा करते हैं कि किस समुदाय द्वारा वोट प्रतिशत दिया जाएगा। हमें इस धारणा को बदलना चाहिए। ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। देश को आगे ले जाने के लिए एकता का महत्व होना चाहिए।

– पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखे हैं, जमानत जब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की जमानत बच गई।

संसद में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा था निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से है। इनमें भी जब कोई एक परिवार ही सर्वोपरि हो जाता है तो पहला शिकार प्रतिभा होती हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अब राष्ट्र पर भी आपत्ति है। यदि राष्ट्र की कल्पना गैर-संवैधानिक है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा गया। नाम भी बदल दीजिए और फेडरेशन आफ कांग्रेस कर दीजिए। अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए।

कोरोना की पहली लहर पर पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर उठाए सवाल

बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखी थी। लोकसभा और राज्यसभा में पीएम के निशाने पर विपक्ष के रूप में कांग्रेस रही। पीएम ने कोरोना की पहली लहर में महाराष्ट्र सरकार और दिल्ली सरकार के रवैय्ये, सिख नरसंहार, परिवारवाद, वंशवाद ,कश्मीरी पंडित जैसे तमाम मुद्दों पर जमकर घेरा था।