देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों और जारी वैक्सीनेशन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. पीएम मोदी ने कई राज्यों में सही तरीके से जारी वैक्सीनेशन अभियान की तारीफ की है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात भी शामिल हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई. वहीं 188 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई.