Latest News खेल

Tennis कोर्ट में उतरी रोहन बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी, Indo-Pak Express के नाम से हैं फेमस


सात साल बाद इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से फेमस भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी टेनिस कोर्ट में लौटी है. इसी के साथ ये प्लेयर टेनिस कोर्ट में स्टॉप वॉर, स्टार्ट टेनिस ‘का नारा लगाते हुए शांति का संदेश फैला रहे हैं. बुधवार सवेरे द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक आइडिया एक्सचेंज के तहत , अकापुल्को में एटीपी 500 मैक्सिको ओपन में अपने पहले दौर के मैच की पूर्व संध्या पर, उन्होंने अपने रीयूनियन और सीमा के दोनों ओर अपने फैंस के बीच उत्साह के बारे में बात की. कुरैशी ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेल संबंध टूटने पर जताया अफसोस

कुरैशी ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेल संबंधों के टूटने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि, “यह निराशाजनक है कि राजनीतिक कारणों से, ये चीजें नहीं हो रही हैं और खेल प्रभावित हो रहे हैं. खेल और कला, इसकी ब्यूटी के बारे में ये है कि हम लोगों को संस्कृति या धर्म या वे किस देश से हैं, इन सबको देखर रेट नहीं करते हैं. इसे ऐसे ही छोड़ देना चाहिए.’ वह आगे कहते है कि, मेरे लिए, यह निराशाजनक है कि भारतीय खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकते हैं, या पाकिस्तानी खेलने के लिए भारत नहीं जा सकते हैं. ”

बोपन्ना ने पाकिस्तान की अपनी एक याद शेयर की

वहीं 41 वर्षीय बोपन्ना ने एक प्यारी मेमोरी को याद करते हुए कहा कि, वे कुरैशी की शादी में शरीक होने के लिए सीमा पार गए थे. उन्होंने बताया कि, समारोह लेट तक चला था. मैं होटल वापस जा रहा था जब अचानक हमें एक चेक पोस्ट पर रोका गया था. पुलिस वाले ने पहचान लिया कि मैं कौन था और उसने मुझसे सेल्फी लेनी चाहिए. उस समय सुबह के 3 बजे थे और उन्होंने कहा था कि आइए एक कप ताय पीते हैं. ये काफी अच्छी यादें हैं.”

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल संबंधों को कुछ समय के लिए निलंबित किया गया

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल संबंधों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. आखिरी बार दोनों देशों ने जनवरी 2013 में द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेली थी यहां तक ​​कि 2019 में डेविस कप टाई, जिसके लिए भारतीय टीम को इस्लामाबाद की यात्रा करने की उम्मीद थी, उसे इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) द्वारा न्यूटरल कजाकिस्तान में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर इंडो-पाक एक्सप्रेस टेनिस कोर्ट में लौटी है और फिर से शांति का संदेश देने की शुरुआत की गई है.