नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम के दौरे के दौरान करीब 14,300 करोड़ रुपये की लागत से एक एम्स और तीन मेडिकल कॉलेजों सहित कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
एक बयान में कहा गया कि अन्य परियोजनाओं में, मोदी पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की आधारशिला रखेंगे और रंग घर, शिवसागा के सौंदर्यीकरण अभ्यास का भी शुभारंभ करेंगे। मोदी की यात्रा का एक मुख्य आकर्षण मेगा बिहू नृत्य होगा जिसमें 10,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे।