News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

PM Modi Visit Mohali: न्यू चंडीगढ़ की सभी सड़कें सील, कुराली व बद्दी जाने वाले इस रोड से गुजरें


चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अगस्त यानी कल मोहाली के मुल्लांपुर में नए बने कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। पीएम मोदी मुल्लांपुर के न्यू चंडीगढ़ स्थित होमी भाभा कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल में 5000 लोगों के लिए पंडाल तैयार किया गया है।

बता दें कि कार्यक्रम से 24 घंटे पहले ही समारोह स्थल से गुजरने वाली सड़कों पर आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, चंडीगढ़ टी-प्वाइंट से माजरी तक पुलिस फोर्स को लगाया गया है। आसपास के गांवों में रहने वाले किराएदारों की सूची तैयार की गई है और उनकी वेरिफिकेशन की जा रही है। आसपास गांव के लोगों को आधार कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

पीजीआइ चंडीगढ़ से कुराली जाने के लिए मुल्लांपुर बैरियर से पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। ऐसे में चंडीगढ़ से कुराली और बद्दी की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को मुल्लांपुर में बन रहे नए क्रिकेट स्टेडियम वाली रोड से गुजरना होगा।

आज सुरक्षा प्रबंधों को लेकर डीआइजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत भुल्लर मौके पर जाकर फाइनल रिपोर्ट लेंगे। विशेष सुरक्षा बलों व एसपीजी सुरक्षा बल ने संभाला मोर्चा। स्नाइपर कमांडो मुख्य गेट पर तैनात।

बता दें कि एक हफ्ते से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर मौके पर इंतजामों का जायजा ले रहे हैं। रविवार शाम को पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर पूरी तरह से सील कर दिया है। इसके अलावा, विशेष सुरक्षा बलों (एसएसएफ) ने सोमवार को स्थानीय पुलिस से कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है। एसपीजी सुरक्षा बल आज उद्घाटन स्थल पर पहुंच गए हैं। घुड़सवार वाहन, स्नाइपर कमांडो और एसएसएफ कमांडो इलाके में डेरा डाले हुए हैं।

400 सुरक्षा गार्ड ने की इलाके की घेराबंदी, आसपास के गांवों में तैनात

मेडिसिटी क्षेत्र में पुलिस का बंदोबस्त है और लगभग 400 सुरक्षा गार्ड्स ने क्षेत्र से घेराबंदी की हुई है और 200 से 300 अन्य पुलिस मुलाजिम आसपास के गांवों में तैनात किए गए हैं। बुलेटप्रूफ वाहन, बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड ने पहले ही कार्यक्रम स्थल की तलाशी शुरू कर दी है और आसपास के गांवों में कड़ी निगरानी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से तैयार

मोहाली के डीसी अमित तलवार ने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मुख्य सचिव पंजाब पीएम के दौरे के दौरान योजनाओं और सुरक्षा प्रोटोकाल को चाक-चौबंद करने के लिए बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्था करने के लिए जिम्मेदार विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

तीन हेलीपैड बनाए जा रहे

प्रशासन प्रोटोकाल के तहत अस्पताल के सामने तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। इलाके से बिजली के खंभे हटा दिए गए हैं और फुटपाथ को तोड़कर सड़क का निर्माण किया गया है, ताकि पीएम का काफिला बिना किसी रुकावट के कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके। वहीं, मुल्लांपुर जाने वाली मुख्य सड़क को चलने योग्य बनाया गया है। सारंगपुर के बाद सिसवां टी-प्वाइंट जाने वाली मुख्य सड़क के एक तरफ का काम पहले से ही वाहनों के आवागमन के लिए बंद है, क्योंकि यह मरम्मत के अधीन है।