News अन्तर्राष्ट्रीय

PM इमरान को झटका ! पाकिस्तान में RRR परियोजना घोटाले की जांच शुरू


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मुद्दा है रावलपिंडी रिंग रोड (RRR) परियोजना जिसने देश के राजनीतिक गलियारों में भूकंप ला दिया है। पाकिस्तान की एंटी करप्शन एजेंसी ने इस परियोजना से जुड़े घोटाले की जांच शुरू कर दी है जिससे इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। इस घोटाले में सबूत सामने आए हैं कि इमरान और पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार ने इस परियोजना का समर्थन किया था।

पाक एंटी करप्शन एजेंसी द्वारा इस परियोजना से जुड़े घोटाले की जांच शुरू करने के बाद पता चला है कि कथित रूप से प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही इस सड़क परियोजना को मंजूरी दी थी। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार जांच के लिए एंटी करप्शन एजेंसी के महानिदेशक मोहम्मद गोहर द्वारा नामित जांच दल में कानूनी, तकनीकी और आर्थिक विशेषज्ञ शामिल हैं। टीम ने घोटाले की जांच शुरू कर दी है और गहन जांच के बाद परियोजना से जुड़े सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे ।” इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ-साथ रावलपिंडी रिंग रोड परियोजना के घोटाले में कथित रूप से शामिल अन्य मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की थी ।’