Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी के इस मिशन की शुरुआत करेंगे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा


  • नेशनल डेस्क: इस साल की शुरुआत में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील का जवाब देते हुए हमारे ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ी एक विशिष्ट अभियान के माध्यम से भारत के भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के लिए स्कूली बच्चों के साथ संतुलित आहार (संतुलित आहार), फिटनेस और खेल जैसे बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और अब देश के हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन चुके नीरज चोपड़ा इस अभियान की शुरुआत 4 दिसंबर को अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल के अपने दौरे से करेंगे और वहां पूरे गुजरात के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करेंगे। नीरज की आगामी यात्रा और बातचीत की घोषणा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्विटर पर की।
अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे ओलंपिक और पैरालंपिक खिलाड़ियों से स्कूलों का दौरा करने और ‘संतुलित आहार‘, फिटनेस, खेल और अन्य के महत्व पर छात्रों के साथ बातचीत करने का आह्वान किया था। अभियान के बारे में नीरज ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित इस विशिष्ट पहल का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह पहल हमारे दैनिक जीवन में फिटनेस, बेहतर पोषण सेवन और शारीरिक गतिविधियों के बारे में अधिक जागरूकता के आधार पर एक खेल संस्कृति बनाने की दिशा में गति को तेज करेगी।