नई दिल्ली, : देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अपने शेयरों को बेचने की योजना बना रहा है। बैंक अपनी एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम (Employee Stock Purchase Scheme) के तहत 15 करोड़ शेयरों को बेचकर फंड रेज करेगा।
कितने करोड़ जुटाने का प्लान?
पीएनबी 30 जून को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में बोर्ड मेंमबर्स के सामने, शेयरों को करेंट मार्केट प्राइस पर बेचकर इस स्कीम के जरिए 780 करोड़ रुपये जुटाने और 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 15 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी कर आवंटित करने का प्रस्ताव रखेगा।
सरकार की शेयरहोल्डिंग नहीं होगी कम
आपको बता दें कि सरकारी बैंक पीएनबी में 31 मार्च, 2023 तक सरकार की हिस्सेदारी 73.15 प्रतिशत है। इसलिए पीएनबी द्वारा ये 15 करोड़ नए शेयर इस कीमत और ऐसे नियमों और शर्तों पर बोर्ड की सहमति से जारी किए जाएंगे, ताकि सरकार की हिस्सेदारी 52 फीसदी से कम न हो।
पहले भी पीएनबी ने बेचे थे शेयर
बैंक ने इससे पहले भी साल 2018 में एंप्लॉय स्टॉक परचेज स्कीम के तहत 500 करोड़ रुपये जुटाए थे। आपको बता दें कि बैंक ने उस वक्त इस स्कीम के तहत 10 करोड़ नए इक्विटी शेयर को अपने कर्मचारियों को बेचे थे। बैंक ने ये शेयर 53.95 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट प्राइस पर जारी किए थे।
Q4 में हुआ मुनाफा
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने पिछले महीने वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही में अपने नतीजे जारी किए थे। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया था। पीएनबी ने नतीजे जारी करते हुए बताया था कि एक साल पहले यानी 2022 में टोटल इनकम 21,095 करोड़ रुपये थी, जो इस वित्त वर्ष में बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई थी।
रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने बताया कि बैंक के एनपीए के आंकड़े में भी कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2023 तक बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसट (NPA) 8.74 प्रतिशत हो गई है जो एक साल पहले मार्च 2022 में 11.78 फीसदी था।
इसके अलावा अगर बैंक के नेट एनपीए की बात करें तो बैंक का नेट एनपीए 2.72 फीसदी तक की गिरा है जो 2022 में 4.8 फीसदी था।