News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

POK में रची जा रही थी कश्मीर को दहलाने की साजिश आतंकी कमांडर ने हथियारों का जखीरा भेजा


कश्मीर। : जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने किसी अप्रिय घटना के होने से पहले ही उसका भंडाफोड़ कर दिया है। दरअसल उत्तरी कश्मीर से जवानों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

ये हथियार हुए बरामद

दरअसल, उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे मच्छल सेक्टर में सेना ने अपने एक तलाशी अभियान के दौरान पांच एसाल्ट राइफलें, सात पिस्तौल, चार हथगोले व अन्य साजो सामान बरामद किया है। हथियारों का यह जखीरा गुलाम जम्मू कश्मीर (POK) में बैठे आतंकी कमांडरों ने कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए भेजा था।