News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

POK में आतंकियों का जमावड़ा, जम्मू-कश्मीर में IED धमाकों की साजिश


  1. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के कब्जे के बाद आतंकी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पिछले 15 दिनों में 10 बार इस बारे में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इन सभी में आगाह किया गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के अलग-अलग लांचिंग पेड पर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा हिज़बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आईईडी ब्लास्ट करने की तैयारी में हैं. अलर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी पीओके के जांद्रोत इलाक़े में मौजूद हैं. इन आतंकियों के साथ एक गाइड भी है.

आईईडी के जरिये धमाकों की रच रहे साजिश
सुरक्षा बलों को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक जैश के ये पांच आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आईईडी के ज़रिए आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. आतंकी घाटी में तैनात सुरक्षा बलों को भी निशाना बना सकते हैं. पाकिस्तान की शह पर आतंकी संगठनों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने लोकेशन नियंत्रण रेखा के आस-पास रेकी भी कर ली है. एजेंसियों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की आपसी बातचीत को भी पकड़ा है, जिसमें आतंकी अपनी गतिविधियों में तेजी लाने ग्रेनेड हमलों की साजिश रच रहे हैं. आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने के अलावा किसी वीआईपी को निशाना बनाने श्रीनगर में किसी भीड़ भरे इलाके में कोई बड़ा विस्फोट करने की फिराक में हैं.