प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में और बाहर छात्रों ने जमकर उपद्रव किया। दर्शनशास्त्र विभाग में फ्रेशर पार्टी के आयोजन के आयोजन में दबदबे को लेकर शुरु हुई लड़ाई खूली हो गई। जमकर लाठी-डंडे और राड चले। एक गुट ने दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे और राड से पीटा।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। लाठी-डंडे और पत्थर चले। कई छात्र घायल हो गए। उपद्रव के चलते चार छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। परिसर में पीएसी तैनात की गई है।
बरगद लान में छात्रों को भागते दौड़ते देख वहां बैठे शांतिप्रिय छात्र भाग खड़े हुए। यह लड़ाई कैंपस के बाहर निकल गई। एक गुट ने केपीयूसी गेट के बाहर पथराव कर दिया। इससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। एक दस वर्षीय बालिका सहित कुछ राहगीर भी घायल होने की बात सामने आ रही है।
कुछ अन्य छात्रों को भी चोट लगी है। इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए चीफ प्राक्टर ने हालैंड हाल और पीसीबी छात्रावास के चार अंतेवासियों को निलंबित कर कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इनके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की गई है।