नई दिल्ली। विपक्ष से राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू होता उससे पहले ही भाजपा ने साथी ही नहीं विपक्षी दलों को भी टटोलना शुरू कर दिया। गुरुवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की ओर से नियुक्त नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे कई दलों के नेताओं से बात की। हालांकि इस बातचीत में दोनों ओर से उम्मीदवारों के नामों को लेकर ही एक दूसरे को टटोलने की कोशिश ही होती रही।
फिलहाल किसी नाम पर नहीं हुई चर्चा
विपक्ष के नेताओं की ओर से नाम पूछे गए तो राजनाथ की ओर से उनकी पसंद पूछी गई। चुप्पी दोनों ओर थी। भाजपा की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार पर बात करने के लिए राजनाथ सिंह के साथ साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को जिम्मेदारी दी गई है। इस क्रम में बुधवार से औपचारिक बातचीत शुरू हो गई है। वर्तमान के आंकड़ों के अनुसार राजग बहुमत से थोड़ा कम है लेकिन कोशिश यह होगी कि जीत कम से कम सत्तर फीसद वोटों से हो।