- चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव को अभी करीब 6 महीने का वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले ही पंजाब की तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए मेनिफेस्टो जारी करने का इंतजार नहीं कर रही और रोजाना लोक-लुभावने वादे जनता के लिए किए जा रहे हैं। शुरूआत अरविंद केजरीवाल ने की थी और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी दे दी तो अकाली दल बसपा की सरकार बनने पर 400 यूनिट बिजली सारे पंजबियों को देने का ऐलान कर दिया तो नीले कार्ड धारकों की महिलाओं को 2 हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया और अकाली-बीएसपी गठबंधन ने पंजाब की जनता के लिए 13 लोक-लुभावने वायदे कर दिए और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने 13 सूत्रीय फार्मूले का एक मिनी मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज तेरह सूत्री पहल पत्र की घोषणा की। जिसे शिअद-बसपा गठबंधन 2022 में राज्य में सत्ता में आने के बाद लागू करेगा। जिसमें ब्लू कार्ड धारक परिवारों की सभी महिला मुखियाओं को 2000 रूपए प्रति माह की ग्रांट के साथ साथ खेती उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमत में 10 रूपये प्रति लीटर की कमी शामिल है। उद्योग के लिए पांच रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली के बिल में कमी और छात्रों के लिए दस लाख रूपये का ब्याज मुक्त कर्जा दिया जाएगा।
गठबंधन की ओर पहल पत्र में बताया गया कि सभी परिवारों को प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है और सभी नीले कार्ड धारकों के बकाया आवासीय बिलों को समाप्त करना शामिल है। बिलों का भुगतान न होने के कारण जिन बीपीएल परिवारों के कनेक्शन काटे गए हैं, उनके सभी कनेक्शन बहाल किए जाएंगें। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने दस लाख रूपये प्रति वर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवर की भी घोषणा की, जिसमें सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार , दवाएं ,सर्जरी और चिकित्सा उपकरण भी शामिल हैं। इसके साथ ही नौजवानों को भारत और विदेश में उच्च पढ़ाई में मदद करने के लिए सरदार बादल ने एक बड़ी घोषणा की। इसके तहत कॉलेज की फीस और आईईएलटीएस जैसी कोचिंग फीस के लिए 10 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त कर्जा एक छात्र शिक्षा कार्ड जारी किया जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए यह सुविधा अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति दोबारा शुरू की जाएगी।