- चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पंजाब के सरकारी ऑफिसों में काम करने वाले 58 वर्ष से ऊपर के लोगों को तुरन्त रिटायरमेंट लेने की नसीहत दे दी है क्योंकि उनकी जगह अब नौजवनों को राज्य सरकार अब रोजगार देने को कह रही है।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर जारी विवाद पर साफ कह दिया है ओर नवजोत सिद्धू को पहली बार मीडिया में आकर जवाब दिया है कि पंजाब सरकार नियमों के मुताबिक डीजीपी की नियुक्ति करेगी।
चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि डीजीपी की नियुक्ति को लेकर 10 सीनियर आईपीएस अफसरों का पैनल यूपीएससी को भेजा गया है और यूपीएससी की ओर से उनमें से तीन नाम फाइनल करके एक पैनल बनाकर पंजाब सरकार को भेजा जाएगा।
जिसके बाद पंजाब सरकार अपनी राय देगी, लेकिन कोई भी नाम फाइनल करने से पहले ना सिर्फ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा जाएगा बल्कि पार्टी के तमाम विधायकों की राय भी ली जाएगी।