Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab: आज से नामांकन शुरू, रिटर्निंग अधिकारी के पास जा सकेंगे उम्मीदवार सहित तीन लोग


चंडीगढ़। Punjab Assembly Election 2022 : पंजाब विधाानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से प्रत्‍याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। नामांकन के दौरान रिटर्रिंन अफसर के समक्ष प्रत्‍याशी के साथ दो व्‍यक्ति ही मौजूद रह सकेंंगे। उम्‍मीदवार आनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे।

बता दें कि विभन्नि पार्टियोंकी मांग के बाद चुनाव आयोग ने पंजाब मेंं विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया था। इससे बाद पंजाब में नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हुई है।। चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखि़ल करते समय उम्मीदवार के साथ दो व्यक्ति ही जा सकेंगे।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहले से जारी हिदायतों में संशोधन करते हुए नामांकन पत्र दाखि़ल करते समय साथ जाने वाले व्यक्तियों की संख्या पांच से घटा कर दो कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखि़ल करते समय जाने के लिए पहले से तीन गाड़ियों की संख्या को घटा कर दो कर दी गयी है।