- संगरूर: पंजाब के संगरूर जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को प्रसाद बांटा जिसके बाद हड़कंप मच गया है. यहां के सकरौंदी गांव स्थित गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने 1 जून को लोगों को प्रसाद बांटा था. इसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
खबर के मुताबिक, ग्रंथी ने जब प्रसाद बांटा था, तो इस प्रसाद को ग्रहण करने वालों में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला और संगरूर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र गर्ग भी शामिल थे.
गांव में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले करमजीत सिंह की याद में अंतिम अरदास रखी गई थी और इसी मौके पर प्रसाद बांटा गया.
हालांकि ग्रंथी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब तक गांव में 30 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अभी और लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रंथी को पहले से ही पता था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. इसके बावजूद उसने अपने हाथों से प्रसाद बांटा.