News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : गुरदासपुर में बार्डर पर BSF जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी गुब्बारा गिराया, सर्च जारी


डेरा बाबा नानक(गुरदासपुर)। : गुरदासपुर के अधीन पड़ती बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी चौंतरा पर तैनात जवानों ने भारत-पाक सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी गुब्बारे को गोली मारकर नीचे गिरा दिया। घटना के तुरंत बाद बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने सीमा पर गिरे पाकिस्तानी गुब्बारे का जायजा लिया। इसके साथ ही इलाके में सर्च आपरेशन भी चलाया गया। 

भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रही वस्तु पर दागे इलू बम

डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि मंगलवार रात को उक्त पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान योगेश ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में आसमान के माध्यम से दाखिल हो रही वस्तु को देखा। सतर्कता दिखाते हुए बीएसएफ के जवानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर रही वस्तु पर इलू बम दागे। इसके बाद जवान रामचंद्र ने फायरिंग करके आसमान में उड़ती वस्तु को जमीन पर गिरा दिया।

बीएसएफ जवान लगातार उनके इरादों को कर रहे नेस्तनाबूद

देखने पर पता चला कि यह पाकिस्तानी गुब्बारा है। उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा पर बीएसएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सर्दी के मौसम के दौरान धुंध की आड़ में देश विरोधी तत्व अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं। वहीं सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान उनके इरादों को नेस्तनाबूद कर रहे हैं।

डीआईजी की अपील, BSF का सहयोग करें सीमावर्ती क्षेत्र के लोग

इसके साथ ही डीआईजी प्रभाकर जोशी ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बीएसएफ का सहयोग करें। सीमा क्षेत्र में घूमते संदिग्ध व्यक्ति और ड्रोन संबंधी जानकारी बीएसएफ के जवानों को तुरंत दें। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।