News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : चर्चा के लिए तैयार नवजोत सिंह सिद्धू, ट्वीट कर कहा- चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री को जवाब दूंगा


  • नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पीपीसीसी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने से पंजाब कांग्रेस में पैदा हुए संकट को दूर करने की कोशिशें जारी हैं. इसी बीच सिद्धू ने आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बातचीत के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू को फोन कर बातचीत के लिए आमंत्रित किया था. इससे पहले कांग्रेस ने अपने केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी को पार्टी नेताओं से बात करने और संकट को सुलझाने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ भेजा था, लेकिन सिद्धू चंडीगढ़ नहीं आए. उन्होंने अपने करीबियों की सलाह नहीं मानी और इस्तीफा वापस नहीं लिया.

कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें मनाने की लगातार कोशिशों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि वो किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘ मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है . आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर जवाबी कार्रवाई करूंगा. किसी भी चर्चा के लिए उनका स्वागत है.’

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नाराज नवजोत सिंह सिद्धू से मुद्दों को सुलझाने के लिए वार्ता की पेशकश की. एक दिन पहले सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. चन्नी ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है और सरकार पार्टी की विचारधारा का अनुसरण करती है. उन्होंने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ”मैंने आज टेलीफोन पर सिद्धू साहब से बात की. पार्टी सर्वोपरि है और सरकार पार्टी की विचारधारा को स्वीकार कर उसका अनुसरण करती है. (मैंने उनसे कहा कि) आपको आना चाहिए और बैठकर बात करनी चाहिए.” उन्होंने कहा, ”(राज्य) अध्यक्ष पार्टी का प्रमुख होता है. प्रमुख को परिवार के बीच बैठना चाहिए. ” मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू मुलाकात करने पर सहमत हुए हैं.