Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : नवजाेत सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ीं


संगरूर/चंडीगढ़। Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ सेक्टर 36 स्थित सीएफएसएल को पंजाब पुलिस ने मुस्तफा की 21 जनवरी को वायरल हुई जो वीडियो जांच के लिए सौंपी थी, उसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में मुस्तफा की विवादित व दंगे भड़काने वाली वीडियो सही पाई गई है।

एसएसपी मालेरकोटला की ओर से बनाई गई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसएसआइटी) ने मुस्तफा को पूछताछ के लिए 21 फरवरी के लिए भी समन जारी कर दिया है। एसएसपी मालेरकोटला रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि एसआइटी मामले की जांच करेगी। मुस्तफा की पत्‍‌नी राजिया सुल्ताना मालेरकोटला से कांग्रेस की विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इस बार भी वे मालेरकोटला से चुनाव लड़ रही हैं।

जनसभा के दाैरान मुस्तफा ने दिया था विवादित बयान

ध्यान रहे कि मालेरकोटला में एक जनसभा के दौरान पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के आरोप लगे थे और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। मुस्तफा पर आरोप है कि उन्होंने धमकी दी थी कि अगर हिंदुओं को जनसभा करने की इजाजत दी गई तो वह ऐसे हालात पैदा करेंगे कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे। यह कहा था कि मैं आरएसएस का एजेंट नहीं जो डर के घर बैठ जाऊंगा। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मुख्य चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन से मुस्तफा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।