पंजाब पंजाब सरकार आज रेत की दरों में और कमी कर सकती है। कुछ ही देर में शुरू होने वाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि रेत की साइट पर जो रेट ₹9.50 प्रति क्यूबिक फीट निर्धारित किए गए थे उन्हें ₹5.50 प्रति क्यूबिक फिट किया जा रहा है।
इसके अलावा सरकार ने तीन और जिलों में भी खनन को मंजूरी दे दी है। ऐसे पंजाब में रेत के रेट जो ₹55 प्रति क्यूबिक फिट तक पहुंच चुके थे। अब 20 से ₹25 प्रति क्यूबिक फिट आने की संभावना हो गई है।