,लुधियाना। पंजाब में इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर आचार संहिता लागू है। उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पंजाब में तैयारियों की समीक्षा की।
लुधियाना के होटल रेडिसन में आयोजित बैठक में पंजाब एवं हरियाणा के विशेष खर्च निरीक्षक बीआर बालाकृष्णन, चुनाव आयोग सचिव सौम्यजीत घोष, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी और एडीजीपी एवं पुलिस नोडल अधिकारी एमएफ फारूकी भी उपस्थित थे।
पाकिस्तान से होने वाली नशा तस्करी पर होगी नजर
उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार ने कहा कि पंजाब एक ऐसा प्रदेश है जिसके चारों तरफ सीमाएं लगती हैं। इसमें पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा भी शामिल है। इसलिए पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता रखने की जरूरत है। इसका कारण यह है कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी का काम होता है।
उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान पाकिस्तान की सीमा पर विशेष नजर रखनी होगी। मतदान में सिर्फ एक सप्ताह बचा है। इसलिए यह सप्ताह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इन सात दिनों में ही राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने का काम करते हैं।
इस कारण सभी जिलों के अधिकारी हर पहलु पर पैनी नजर रखें और तैनात टीमों को अलर्ट मोड पर रखे। पंजाब के साथ हरियाणा और हिमाचल की सीमा भी लगती है। ऐसे में इन दोनों प्रदेशों से शराब तस्करी पर विशेष नजर रखनी होगी।
बढ़ती गर्मी के चलते कैसे पूरा होगा लक्ष्य?
चुनाव आयोग की टीम ने बढ़ती गर्मी पर चिंता व्यक्त करते कहा कि बढ़ती गर्मी मतदान में एक बड़ी समस्या बन सकती है इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उचित सुविधाएं मुहैया करवानी होगी। लोगों के लिए पंखे, कूलर, शेड, मीठा पानी और नींबू पानी सहित पर्याप्त व्यवस्था का होना अनिवार्य होगा।