Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

सपा प्रत्याशी के घर छापामारी पर भड़के अखिलेश यादव, वीडियो शेयर कर कह दी ये बातें


नई दिल्ली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के घर पर पुलिस के छापा मारने वीडियो साझा किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी नहीं चाहिए भाजपा। दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव हार रही है। अखिलेश ने अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के पक्ष में पोस्ट की है।

 

ये हारती हुई भाजपा की हताशा: अखिलेश

अखिलेश यादव ने लिखा कि सपा के जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। ये श्री लालजी वर्मा जी की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय! ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।

वोट के लिए अखिलेश यादव ने की अपील

आज छठे चरण के चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने जनता से खास अपील की। उन्होंने लिखा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हर मतदाता से ये अपील है कि वो संविधान लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा के लिए अपने विवेक का प्रयोग करे और अपना वोट ज़रूर डाले!