Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : लुधियाना में 65 फीसद पोलिंग बूथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले,


लुधियाना। Punjab Election 2022: पंजाब में चुनावी आहट के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। लुधियाना में चुनाव के लिए टीमें रवाना करने की तैयारी हो गई है। सुरक्षा कर्मी भी चुनाव ड्यूटी के लिए तैयार हैं। पोलिंग टीमों को मशीन मिलनी शुरू हो गई हैं। शाम को 5 से 6 बजे ही पीपीई किट पहनेंगे। चुनाव कर्मी क्योंकि इसी समय पर संदिग्ध मरीजों को वोट डालने की अनुमति होगी। डस्टबिन और पीपीई किट बीएलओ पोलिंग बूथों पर पहुंचा चुके हैं। डीसी वरिन्दर शर्मा ने कहा कि 65 फीसद पोलिंग बूथ केन्द्रीय सुरक्षा बलों के हवाले रहेंगे।

लुधियाना देहात में 17 जगह नाकेबंदी

जिला लुधियाना (ग्रामीण) से सटे जिलों की सीमा पर नियंत्रण के लिए इलाके में कुल 17 नाकेबंदी की गई है, जिसमें से 204 कर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि जिले में प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को ठगने के लिए नगदी, नशीला पदार्थ और शराब को रोका जा सके एफ.एस.टी., एस.एस.टी. और वी.एस.टी. 44 दलों में 152 कर्मचारियों को किया गया तैनात हैं। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत है तो स्थिति 19 क्यूआरटी तत्काल नियंत्रण के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा रिजर्व ड्यूटी और अन्य अतिरिक्त ड्यूटी लेकिन स्टाफ भी तैनात किया जाता है।

मतदान के लिए सिविल प्रशासन के 20 हजार से ज्यादा कर्मी तैनात

डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि 20 हजार से ज्यादा कर्मियों को तैनात किया गया है। इन्हें चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। इसमें से ज्यादातर की ड्यूटी पोलिंग बूथों पर लगाई गई है और बाकी दूसरी ड्यूटियों पर तैनात रहेंगे। इस बार जिले की 14 विधानसभा सीटाें पर राेमांचक मुकाबला हाेने के आसार हैं।