News TOP STORIES पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : सक्रिय राजनीति से दूर रहेंगे सुनील जाखड़,


चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का एलान किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। कहा कि उन्होंने सक्रिय राजनीति छोड़ने का एलान किया है, कांग्रेस नहीं। बता दें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में विधायकों की पहली पसंद सुनील जाखड़ ही थे, लेकिन अंबिका सोनी ने यह कहते हुए जाखड़ की राह में रोड़ा अटका दिया कि पंजाब में किसी सिख चेहरे को ही सीएम होना चाहिए।

पिछले कुछ समय से जाखड़ पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं, लेकिन कहीं न कहीं सीएम न बनने की कसक उनके मन में रही है। इस बार वह खुद चुनाव नहीं लड़ रहे। उनके भतीजे इस बार किस्मत अजमा रहे हैं। सुनील जाखड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे बलराम जाखड़ के पुत्र हैं। बलराम जाखड़ केंद्र में कांग्रेस सरकार में कद्दावर मंत्री रहे हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस के रूप में आगे करने के लिए भी इस बार जाखड़ ने अहम भूमिका निभाई। राहुल के पंजाब दौरे के दौरान जाखड़ उनके साथ सारथी बनकर नजर आए। जाखड़ गाड़ी चला रहे थे तो राहुल आगे की सीट पर बैठे थे। पीछे सिद्धू व चन्नी दोनों बैठे थे। इससे पहले राहुल ने जाखड़ सहित सिद्धू व चन्नी से मंत्रणा की। मंच पर जाखड़ ने चन्नी को सीएम फेस बनाने की वकालत की। दो दिन पूर्व जाखड़ ने चन्नी के पक्ष में ट्वीट कर कहा था कि उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए, क्योंकि सीएम के रूप में चन्नी को बहुत कम समय मिला है।