Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का चुनावी वादा,


चंडीगढ़। Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनते ही जरनल कैटागरी के विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप योजना शुरू की जाएगी और युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।

पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान चन्नी ने अकाली-भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आटा-दाल योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब के बच्चों को मुफ्त आटा-दाल की जरूरत नहीं, बल्कि बेहतर शिक्षा की जरूरत है। युवा अगर शिक्षित होंगे तो आटा-दाल का प्रबंध खुद कर लेंगे। चन्नी ने कहा कि एससी विद्यार्थियों की तरह जरनल कैटागरी के विद्यार्थियों को भी वजीफा सुविधा दी जाएगी। चन्नी ने कहा कि सरकार आते ही सबसे पहली कैबिनेट बैठक में एक लाख रोजगार का सृजन किया जाएगा। पहले ही साल में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

पंजाब के स्कूल, कालेजों तथा विवि स्तर तक मुफ्त शिक्षा दिए जाने का ऐलान करते हुए चरणजीत चन्नी ने कहा कि पंजाब में शिक्षा लगातार महंगी हो रही है। निजी स्कूलों व कालेजों की फीसों पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही फीस रेगुलेशन कमीशन का गठन किया जाएगा, जो शिक्षण संस्थानों की फीसों का रिव्यू करेगा। पंजाब में वोकेशनल शिक्षा को मजबूती से आगे बढ़ाने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। जिसकी गारंटी सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही छह माह के भीतर कच्ची छतों को पक्का किया जाएगा। छह माह के भीतर पंजाब में कोई भी छत कच्ची नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने गरीबी का वक्त देखा है और जानते हैं कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की क्या समस्याएं होती हैं। जिसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर शिक्षा, सेहत, रोजी-रोटी और हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की छत होना सबसे जरूरी बताया। चन्नी ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है। ऐसे में कोई गरीब निजी कालेज और यूनिवर्सिटीज में शिक्षा नहीं हासिल कर सकता। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों कालेजों और यूनिवर्सिटी में एससी श्रेणी से जुड़े छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।