फिरोजपुर, । पंजाब में नशे पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच मंगलवार को पाक सीमा के पास से हेरोइन के तीन पैकेट सुरक्षा बल ने जब्त किए। फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल ने बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की। बीएसएफ 136 बटालियन ने चेकिंग के दौरान सफेद रंग के पॉलीथिन बैग में हेरोइन जब्त की।
3 हेरोइन के पैकेट जब्त
मंगलवार को चेकिंग के दौरान बीएसएफ की 136 बटालियन को बीओपी मबोके के क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद हुई है। एक पॉलीथिन बैग के अंदर पीले रंग के 3 पैकेट मिले। इन पैकेट में हेरोइन सीमा पार से पंजाब में भेजी जा रही थी। सुरक्षा बलों ने इन पैकेट को जब्त कर लिया है।