पिछले साल यानी कि 2021 में कोविड-19 संक्रमण के चलते परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की गई थी। लेकिन इस बार कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने के चलते एग्जाम ऑफलाइन मोड में कराए गए थे। इसके चलते यह पूरी संभावना है कि बोर्ड नतीजों के साथ-साथ मेरिट सूची का भी ऐलान करेगा। वहीं बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर परिणाम जारी होने के साथ-साथ SMS और डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं।
PSEB 12th Results 2022: SMS से ऐसे देखें पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल फोन के एसएमएस ऐप पर जाना होगा। इसके बाद, यहां उन्हें अपना रोल नंबर “PB12 (रोल नंबर)” लिखकर मैसेज बॉक्स पर टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा। इसके बाद, एक बार रिजल्ट आउट होने के बाद विषय-वार स्कोर स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।