News करियर राष्ट्रीय

लखनऊ, कानपुर, बनारस में अक्टूबर-नवंबर में होगी आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली, डिटेल्ड शेड्यूल जारी


नई दिल्ली, । Indian Army Agniveer Bharti Rally 2022 Dates: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर भर्ती रैली का पूरा टाइम टेबल रिलीज कर दिया है। आर्मी ने आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पूरा शेड्यूल रिलीज किया गया है। इसके अनुसार, यह रैली प्रक्रिया अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इसके बाद अलग-अलग राज्यों में आयोजित की जाएगी। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होगी। टाइमटेबल के अनुसार, लखनऊ, कानपुर, बनारस शहरों में इस रैली का आयोजन अक्टूबर- नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, आगरा में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी। वहीं कानपुर जोन में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक होगी। इसके अलावा, बनारस में 16 नवंबर से 06 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं लखनऊ में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक कराया जाएगा।

अब ऐसे में इस भर्ती के माध्यम से भारतीय सेना में इच्छुक होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर पोर्टल पर पूरा जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही यह जान सकते हैं, कि उनके राज्य में किस डेट से लेकर किस डेट तक रैली होगी। इसके साथ ही इस दौरान उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा