News नयी दिल्ली बिजनेस

रुपया मंगलवार को 22 पैसे गिरकर पहुंचा रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर


नई दिल्ली, । Rupee falls all time low: भारतीय रुपया मंगलवार को 22 पैसे गिरकर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। सप्ताह के दूसरे शुरुआती कारोबारी दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर 78.59 को छू लिया है। इससे पहले सोमवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को कारोबार के दौरान रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ रिकॉर्ड 78.37 पर बंद हुआ था। ऐसे में रुपया पिछले दो कारोबारी सत्र से अपने निचले स्तर पर पहुंच रहा है। 

क्या रही रुपये में गिरावट की वजह?

मंगलवार को बाजार खुलते ही रुपये रिकॉर्ड न्यूनतम स्पर पर पहुंच गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रुपये में कमजोरी की वजह क्या है? दरअसल विदेशी फंड्स की लगातार निकासी की जा रही है। साथ ही विदेशों में डॉलर में तेजी दर्ज की जा रही हैं। यही वजह है कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।