Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Punjab New Cabinet: सीएम चन्नी की कैबिनेट में शामिल होंगे ये चेहरे,


  • पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने नई कैबिनेट में मंत्रियों के चयन को लेकर कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात की. मंत्रिमंडल के गठन की चुनौती से निपटने के लिए दिल्ली में शुक्रवार देर रात तक लंबी बैठक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चन्नी की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब कैबिनेट (Punjab Cabinet) को हरी झंडी दे दी है.

मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार (Punjab Cabinet) पर चर्चा करने के लिए उन्हें फिर से दिल्ली बुलाया था. पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की दिल्ली की यह तीसरी यात्रा थी. मंत्रिमंडल के विस्तार पर मंथन के लिए बैठक राहुल गांधी के आवास पर आयोजित की गई थी. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत और कांग्रेस महासचिव अजय माकन मौजूद रहे.

कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर

सूत्रों ने बताया कि चन्नी की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर मुहर लग चुकी है. इस लिस्ट में अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाने वाले मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है. सूत्रों ने जो लिस्ट साझा की है, उसमें ब्रह्म मोहिन्द्रा, राणा गुरजीत, मनप्रीत बादल, तृप्त राजिंदर बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया, अरूणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, डॉ राज कुमार वेरका, भारत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत कोटली के नाम शामिल हैं.

अमरिंदर सिंह कैबिनट से कुछ मंत्रियों को नहीं मिली जगह

इसके अलावा, राजा अमरिंदर वडिंग, संगत सिंह गिलजियां, काका रणदीप सिंह, परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों को अंतिम रूप दिया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनट (Amarinder Singh) में शामिल बलबीर सिंह सिद्धू, राणा गुरमीत सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.