Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Punjab: चन्नी का भगवंत पर तंज,


 तरनतारन, गुरदासपुर। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वीरवार को आप के सीएम फेस भगवंत मान की पढ़ाई-लिखाई और निजी जिंदगी पर निशाना साधा। चन्नी ने कहा कि मान मेरे साथ कैसे मुकाबला कर सकता है। मैं पीएचडी कर रहा हूं और मान को 12वीं पास करने के लिए भी तीन साल लग गए। ऐसे व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री कोई कैसे देख सकता है। उन्होंने मान को शराब पीने का आदी बताते हुए कहा कि वह कहीं भी शराब पीकर पहुंच जाते हैं।केजरीवाल मुंगेरी लाल के सपने देख उन्हें सीएम पद पर बिठाना चाहते हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही चन्नी ने ‘भइयों को घुसने नहीं देंगे’ बयान दिया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी सहित विरोधी दलों की तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।  

गुरदासपुर जिले के श्रीहरगोबिंदपुर और दीनानगर विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं गरीबों का मुख्यमंत्री हूं और गरीबों व एससी वर्ग के विकास का विशेष ध्यान आने वाली सरकार में रखूंगा। चन्नी ने मतदाताओं को आह्वान किया कि वे विरोधी पार्टियों के झांसे में आकर पंजाब का भविष्य न खराब करें। शिअद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दस वर्षों तक पंजाब को सुखबीर सिंह बादल ने जमकर लूटा। अकाली दल की सरकार के समय बहुत ही निंदनीय घटनाएं हुई और नशा चरम सीमा पर रहा। कांग्रेस की सरकार आने पर नशे के साथ-साथ अन्य बुराइयों पर अंकुश लगाया गया। बिजली बिल, पानी के बकाये माफ किए गए और पानी के बिल कम कर दिए गए।