Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab: मुक्तसर में जूतों के व्यापारी के घर में एनआइए की रेड, पाकिस्तान से तार जुड़े होने का संदेह


श्री मुक्तर साहिब : मुक्तसर के कोटकपूरा रोड पर गुरु अंगद देव नगर में सुबह तड़के साढ़े छह बजे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने जूतों के व्यापारी के घर में दबिश दी। टीम ने करीब छह घंटे जांच पड़ताल की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआइए की टीम ने व्यापारी के घर से नकदी व जरुरी दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। बता दें कि व्यापारी पंजाबी व लाहौरी जूतों की होलसेल का काम करता है।

 

पाकिस्‍तान से तार जुड़े होने का संदेह

सूत्रों के मुताबिक व्यापारी के पड़ोसी देश पाकिस्तान से तार जुड़े होने का संदेह है और वहां से पैसों का लेनदेन भी चल रहा है। जिसके चलते एनआइए की टीम ने सुबह साढ़े छह बजे व्यापारी के घर में छापामारी कर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक जांच पड़ताल की।

एनआइए की टीम जब छह घंटे बाद व्यापारी के घर से बाहर निकली तो अधिकारियों ने हाथों में काफी सामान जब्त कर पकड़ रखा था,जिसमें नकदी व जरुरी दस्तावेज होने का आशंका है। टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रेस से पूरी तरह से दूरी बनाए रखी। बता दें कि पहले एनआइए की रेड को लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में वर्ष 2021 में हुए ब्लास्ट के साथ जोड़ा जा रहा था।