लुधियाना। दुष्कर्म के मामले में आरोपित लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और आत्मनगर के निवर्तमान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को तीन फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को तब तक उन्हें इस मामले में गिरफ्तार करने से रोक दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई भी तीन फरवरी वीरवार को होगी। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 44 वर्षीय महिला से दुष्कर्म किया था। अदालत के आदेश पर जुलाई 2021 में केस दर्ज किया गया था। बैंस के नाम का वारंट जारी होने के बावजूद उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाने के बाद पिछले दिनाें अदालत ने कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत का कहना है कि दुष्कर्म के मामलाें में देरी से पुलिस की कार्यप्रणाली सवालाें के घेरे में है।
याचिका 24 दिसंबर काे हाे चुकी है खारिज
बता दें कि इस अदालत से केस किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित करवाने की याचिका को भी सेशन जज मुनीश सिंगल कुछ दिन पहले खारिज कर चुके हैं। दरअसल, दुष्कर्म केस में विधायक बैंस के वकील ने गिरफ्तारी वारंट वापस लेने की याचिका दायर की थी। इसे अदालत ने 24 दिसंबर को खारिज कर दिया था।
चुनाव लड़ने के लिए पेश होना पड़ेगा
वरिष्ठ वकील हरीश राय ढांडा का कहना है कि अगर सिमरजीत सिंह बैंस चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें खुद या पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करना होगा। उन्हाेंने अदालत से गुजारिश की है कि इस मामले में पीड़िता काे त्वरित न्याय प्रदान किया जाए।