News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Union Budget : मोदी सरकार के मंत्रियों ने की खुलकर तारीफ, बोले- सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित


नई दिल्ली, । मोदी सरकार के मंत्रियों ने बजट (Budget 2022) की खुलकर तारीफ की है। ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है। इसके अलावा मंत्रियों ने इसे समावेशी बजट भी बताया है। आपको बताते हैं कि मोदी सरकार के किस-किस मंत्री ने बजट को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी है।

अमित शाह, गृह मंत्री: ये बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा।

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री: भूमि सुधारों का डिजिटलीकरण भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदल देगा। यह किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए नए अवसर पैदा करेगा। मैं इस साल की बजट घोषणाओं का तहे दिल से स्वागत करता हूं।

नितिन गडकरी, सड़क एवं परिवहन मंत्री: कृषि, ग्रामीण, सभी क्षेत्रों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई और इसके बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया गया है। बेहतरीन बजट के लिए वित्त मंत्री का धन्यवाद।

प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री: सेवा, कृषि और चिकित्सा के क्षेत्र हमारी प्राचीन अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इन्हें नए सिरे से इस बजट में परिभाषित किया गया है। आने वाली नई चुनौतियों के लिए इस बजट में समाधान दिया गया है।

अश्विनी कुमार चौबे: आजादी के अमृत महोत्सव के इस कालखंड का यह अमृत बजट है, आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप है। ये बजट सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित है, इसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।

किरण रिजिजू: ये बहुत समावेशी बजट है, ये बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है। इस बजट में वित्तीय क्षेत्र में काफी रिफॉर्म लाए गए हैं। जिस तरह से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हुई है, उस तरह से ये बहुत अच्छा बजट है।