News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Queen Elizabeth II Funeral : अंतिम सफर पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, दफनाने की प्रक्रिया शुरू


नई दिल्ली, । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्योष्टि (Queen Elizabeth II)  आज राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत विंडसर कैसल पहुंच चुका है। महरानी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  

इससे पहले महारानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर एबी तक ले जाने समय शाही परिवार के सदस्य मौजूद थे। महारानी के ताबूत को वेस्टमिंस्टर हॉल से निकाल कर वेस्टमिंस्टर एबी, एक गन कैरिएज में ले जाया गया। जिसे 142 नवल सेलर्स खींचा। किंग चार्ल्स और उनके बेटे भी ताबूत के साथ चलते दिखाई दिए।

महारानी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को लेकर स्पेशल कार विंडसर कैसल (Windsor Castle) पहुंच चुकी है। महारानी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार संपन्न हो चुका है। बता दें कि महारानी को किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल (King George VI Memorial Chapel) में उनके पति प्रिंस फिलिप के नजदीक दफनाया जाएगा।

बता दें कि विंडसर कैसल के नजदीक कई लोग महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद हैं। महारानी को दफनाने के लिए किंग और उनका शाही परिवार किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल में मौजूद है। महारानी की प्यारे कुत्ते, मुइक और सैंडी भी सेंट जॉर्ज चैपल में मौजूद हैं।

अंतिम विदाई में मौजूद कई लोगों ने महारानी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

बकिंघम पैलेस के सामने से गुजरा महारानी का ताबूत

वेलिंगटन आर्क ले जाने के दौरान महारानी के ताबूत को आखिरी बार बकिंघम पैलेस के सामने से गुजरा।

लिज ट्रस ने बाइबल पुस्तक का किया वाचन

महारानी के अंतिम संस्कार के मौके पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस जॅान ने बाइबल पुस्तक का वाचन भी किया। उन्होंने यीशु मसीह के अपने अनुयायियों को स्वर्ग में एक स्थान की प्रतिज्ञा से संबंधित एक संदर्भ का पाठ किया। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म वेस्टमिंस्टर एबी में हुआ है।

पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का रखा गया मौन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्योष्टि के मौके पर पूरे ब्रिटेन में दो मिनट का मौन रखा गया।

किंग चार्ल्स III ने की पुष्पांजलि अर्पित

किंग चार्ल्स III के अनुरोध पर महारानी के ताबूत के शीर्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई है। पुष्पांजलि में रोजमेरी, इंग्लिश ओक और मर्टल के पत्ते और रॉयल रेजिडेंस के बगीचों से कटे हुए फूल शामिल हैं।

राजा द्वारा लिखे गए कार्ड में लिखा है,’उनके प्यार और स्मृति में, चार्ल्स आर।’

वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचा शाही परिवार

महारानी के अंतिम संस्कार के लिए क्वीन कंसोर्ट, द प्रिंसेस ऑफ वेल्स, प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और शाही परिवार के अन्य सदस्य वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे।

विश्व के कई राजनेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे

अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल सहित विश्व के कई नेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे थे।

अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के कई पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, लेडी थेरेसा मे, डेविड कैमरन, टोनी ब्लेयर और गॉर्डन ब्राउन सहित कई ब्रिटिश राजनेता वेस्टमिंस्टर एबी पहुंचे । बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दी।

दोपहर 4 बजकर 25 मिनट पर ये फ्यूनरल सर्विस खत्म हुई जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके बाद महारानी का ताबूत लंदन के सड़कों पर निकला जाएगा, हर मिनट एक तोप की सलामी दी गई और हर मिनट पर बिग बेन (Big Ben) की घंटी भी बजाई जाएगी।

96 साल की उम्र में महारानी का हुआ निधन

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 8 सितंबर को स्कॅाटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 साल की उम्र में हुआ था। महारानी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार के बाद ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स तृतीय पूरे देश में एक सप्ताह का सार्वजनिक शोक की घोषणा करेंगे।

महारानी को पति प्रिंस फिलिप के नजदीक दफनाया जाएगा

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को किंग जॉर्ज पंचम मेमोरियल चैपल में उनके पति प्रिंस फिलिप के नजदीक दफनाया जाएगा। अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, 5000 से अधिक सैनिकों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। इसमें थल सेना,नौसेना और वायु सेना के जवान शामिल हैं। बता दें कि राष्ट्रपति मुर्मु 17 से 19 सितंबर तक तीन दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंची।