Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपीः सीएम योगी का आदेश, जिन माता-प‍िता के बच्चे 12 साल से छोटे,


  • लखनऊ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन अभिभावकों के बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं, उनका टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाना जरूरी है। इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हर जिले में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाए जाएं। अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए बुलाया जाए। यह अभिभावक के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा। इसे अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए।

सीएम ने अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने का द‍िया निर्देश

विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर में छोटे बच्चों पर खतरे की आशंका जताई है। ऐसे में सरकारों की तरफ से लगातार इस ओर ध्‍यान द‍िया जा रहा है। यूपी की योगी सरकार ने तय किया है कि जिन अभिभावकों के बच्चे छोटे हैं, उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है। 18 से 44 आयु वर्ग के साढ़े दस लाख लोगों को टीका लग चुका है।