- पेरिस: दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हाथों फ्रेंच ओपन 2021 के सेमीफाइनल में हारने के बादस्पेन के राफेल नडाल ने कहा है कि इस हार के लिए उनके पास कोई बहाना नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपनी गलती की वजह से ही हारे हैं.
करीब साढ़े 4 घंटे तक चला मुकाबला
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) को 4 सेटों तक चले मुकाबले में 3-6, 6-3, 7-6(4), 6-2 से मात दी. सर्बियाई खिलाड़ी ने 4 घंटे और 22 मिनट तक चले मुकाबले में जीत अपने नाम की.
फाइनल में पहुंचे जोकोविच
फ्रेंच ओपन (French Open) में 105-2 (जीत-हार) का रिकॉर्ड रखने वाले नडाल का इससे पहले जोकोविच के खिलाफ 7-1 का रिकॉर्ड था. फाइनल में अब जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) से होगा, जिन्होंने इस साल सिर्फ एक ही सेट गंवाया है.
‘मौकों को भुनाने में नाकाम रहा’
स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) के मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘यही खेल है. कभी आप जीतते हैं तो कभी आप हारते हैं. मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. मैं उन मौकों को भुनाने में असफल रहा, जोकि मुझे मिला.’