- राज कुन्द्रा केस के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होने ‘बुरे फैसलों ‘और ‘नए अंत’ को लेकर बात की है.
राज कुन्द्रा (Raj Kundra) केस के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होने ‘बुरे फैसलों’ और ‘नए अंत’ को लेकर बात की है. शिल्पा की इस पोस्ट ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है कि आखिर एक्ट्रेस आगे क्या करने जा रही हैं. शिल्पा की ये पोस्ट ऐसे समय में आई है जब राज कुन्द्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लेखक ‘कार्ल बर्ग’ की किताब के चैप्टर ‘न्यू एंडिंग्स’ (New Endings) को शेयर किया है. जिसमें लिखा है कि, ‘कोई भी वापस पुराने समय में जाकर एक नई शुरुआत नहीं कर सकता लेकिन कोई अभी से एक नई शुरुआत करके एक नया अंत जरूर कर सकता है” इसके आगे लिखा गया है कि “हम अपने गलत फैसलों को लेकर सोचने में बहुत ज्यादा वक्त लगा देते हैं. जो गलतियां हमने की हैं. जिन दोस्तों को हमने चोट पहुंचाई हैं. अगर हम थोड़े स्मार्ट होते, थोड़े और धैर्यवान होते, बहुत अच्छे तो भी हम अपने बीते हुए कल को बदल नहीं सकते थे. चाहे कितना भी सोच लें.’