News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान की राजधानी में 2 विस्फोटों में एक की मौत, 6 घायल


काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को दो विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन महिलाओं सहित कम से कम छह घायल हो गए ।आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने एक ट्वीट में कहा कि पश्चिमी काबुल के भारी शिया मुस्लिम इलाके दश्त-ए-बारची में एक कार बम विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई और छह घायल हो गए।हताहतों की संख्या की  पुष्टि नहीं हुई और नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि 7 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि पास के करते  इलाके में एक दूसरा विस्फोट भी हुआ। तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल अभी भी जानकारी जुटा रहे हैं।सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक कार को आग की लपटों के साथ-साथ  मलबे को नष्ट करते हुए दिखाया गया है।  हाल के दिनों में काबुल शहर के पश्चिम में शिया क्षेत्रों को कई बार निशाना बनाया गया।  इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने मस्जिदों सहित शियाओं के ठिकानों पर कई हमलों का दावा किया है।