Latest News करियर राजस्थान

Rajasthan : माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9760 वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए आवेदन आज से


नई दिल्ली, । Rajasthan Sr Teacher Recruitment 2022: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षक की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 9760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आज, 11 अप्रैल 2022 से शुरू की जा रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल पर जा सकते हैं, जहां रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई 2022 निर्धारित की गई है।

इस लिंक से करें आवेदन

बता दें कि आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती के लिए अधिसूचना पिछले सप्ताह के दौरान 5 अप्रैल 2022 को जारी की थी। इसके अनुसार अंग्रेजी विषय के लिए 1688 रिक्तियां, हिंदी के लिए 1298, गणित के लिए 1613, संस्कृत के लिए 1800, विज्ञान के लिए 1565, सामाजिक विज्ञान के लिए 1640, पंजाबी के लिए 70 और उर्दू के लिए 106 रिक्तियों की घोषणा की गई है।