News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan : अशोक गहलोत करेंगे बारिश प्रभावित करौली जिले का हवाई सर्वेक्षण


जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शनिवार को बारिश प्रभावित करौली जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। कोटा, झालावाड़, बूंदी, बारां, धौलपुर और करौली (Karauli) में लगातार बारिश (Rain) से नदियों के उफान और बांध के फाटकों के खुलने से बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं।

प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गहलोत एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और मंद्रयाल में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मंडरायल का दौरा करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। गहलोत ने शुक्रवार को धौलपुर और गुरुवार को बूंदी, कोटा और बारां जिलों के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

राजस्थान में तीन दिन तेज बारिश के बाद शुक्रवार को मानसून (Monsoon) कमजोर पड़ गया। दो दिन तक हुई भारी बारिश के कारण कोटा, झालावाड़, धौलपुर, बूंदी और टोंक जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन पांचों जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी। बाढ़ के कारण प्रदेश के छह जिलों में बुधवार से शुक्रवार तक स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए थे। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार दूसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शुक्रवार को उन्होंने धौलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रोंका हवाई सर्वेक्षण किया।

अशोक गहलोत ने सरमथुरा, बाड़ी और राजखेड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों का दोरा कर बचाव व राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। सीएम ने सार्वजनिक व निजी संपतियों,फसल और पशुओं को हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन कर प्रभावितों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उधर शुक्रवार सुबह बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोई नया तंत्र सक्रिय नहीं होने से मानसून कमजोर पड़ गया है। कुछ दिन हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। इस बार पूर्वी राजस्थान के जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।