News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सरकार का लक्ष्य हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज स्थापित करना है: पीएम मोदी


  • नई दिल्ली,। देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की सराहना करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज स्थापित करना है। ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘करीब 6-7 साल पहले कुछ ही राज्यों में एम्स की सुविधा थी। आज एम्स को हर राज्य में ले जाने का काम किया जा रहा है। हम 22 एम्स का मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए छह एम्स को तेजी से बनाने का कार्य कर रहे हैं। सरकार का यह भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज हो।’

उत्तराखंड के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अटल जी ने उत्तराखंड के निर्माण का सपना पूरा किया था। अटल जी का मानना था कि कनेक्टिविटी का सीधा संबंध विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर बुनियादी ढांचे के माध्यम से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा कि आज सरकार यह इंतजार नहीं करती कि नागरिक अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आएं और फिर कार्रवाई करें। हम सरकार की मानसिकता और व्यवस्था से इस गलतफहमी को दूर कर रहे हैं। अब सरकार सीधे नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके पास जाती है।