News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गहलोत-पायलट समेत कई नाम शामिल


जयपुर। Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का भी नाम शामिल हैं।

सीएम अशोक गहलोत सदरपुरा से, सचिन पायलट टोंक से, सीपी जोशी नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा लछमनगढ़ से, कृष्णा पूनिया सादुलपुर से चुनाव लड़ेंगी।

 

कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक, नोहार से अमित चचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा और संगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा, मुंदावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराई से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनून से मुकेश भकार, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी और जायल से मंजू देवी को टिकट दिया गया है।

लिस्ट के मुताबिक, डिगाना से विजयपाल मिरधा, जोधपुर से मनीषा पनवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह, कुशलगढ़ से रमिला खादिया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीना और मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ को टिकट दिया गया है।