Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Israel War: मिस्र से लगने वाली गाजा की राफा क्रॉसिंग के खुलते ही US ने जारी किया अलर्ट


, तेलअवीव। : इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है। इस दौरान इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रही है। इजरायली वायु सेना के हमले में गाजा का जेहरा शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया। इस दौरान 900 साल पुराना चर्च भी चपेट में आ गया। इससे 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इसमें ईसाई और मुस्लिम समुदाय के 500 लोग शरण लिए हुए थे।

इस बीच, शनिवार को राफा क्रांसिंग को मानवीय सहायता के लिए फिर से खोल दिया गया है। इसके साथ ही, गाजा के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे ट्रक शनिवार को मिस्र से राफा क्रॉसिंग को पार करने लगे। आज युद्ध का 15वां दिन है। राफा क्रॉसिंग गाजा पट्टी और मिस्र के बीच स्थित है।

इससे पहले, शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस राफा सीमा को पार करते हुए मिस्र की ओर पहुंचे। यूएन के प्रवक्ता ने बताया कि करीब दो हफ्ते से गाजा के लोग भोजन, पानी और ईंधन की कमी से जूझ रहे हैं।

राफा क्रॉसिंग पर इजरायल का नियंत्रण नहीं है। वह अमेरिका के अनुरोध पर मिस्र से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने पर सहमत हुआ। चार एम्बुलेंस, दो संयुक्त राष्ट्र वाहन और दो रेड क्रॉस वाहन भी टर्मिनल की ओर जाते देखे गए। मालवाहक विमान और ट्रक कई दिनों से मिस्र के राफा क्षेत्र में मानवीय सहायता ला रहे हैं, लेकिन अभी तक गाजा में कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई थी।

अमेरिका ने जारी किया अलर्ट

राफा क्रॉसिंग के खुलने से पहले अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी दुतावास ने बताया कि गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग को 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे खोला जाएगा। दूतावास ने कहा कि स्थिति का अच्छी तरह आकलन करके ही अमेरिकी नागरिक सीमा पार करें।